Saturday , October 11 2025

आज Bajaj Auto, UltraTech Cement और Paytm समेत इन शेयरों पर रखें नजर

आज कई कंपनियाँ तिमाही नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट के कारण फोकस में रहेंगी। बजाज ऑटो ने 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट चालू वित्त वर्ष के अंत तक 200 एमटीपीए क्षमता के लक्ष्य को पार कर लेगी। इंडियन ऑयल और एयर इंडिया ने सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल की सप्लाई के लिए समझौता किया है।

बजाज ऑटो और आईआरएफसी समेत ये शेयर रहेंगे फोकस में

आज कई कंपनियाँ अपनी जरूरी घोषणाओं, तिमाही नतीजों और अन्य कॉरपोरेट अपडेट के कारण फोकस में रहेंगी। अलग-अलग फैक्टर्स के चलते इन कंपनियों के शेयरों में हलचल दिख सकती है। आज बुधवार 20 अगस्त को कौन से शेयर फोकस में रहेंगे, आगे जानिए।

लीडिंग ऑटोमोबाइल कंपनी ने क्रिसिल ए1+ क्रेडिट रेटिंग के साथ 6.25% की डिस्काउंट -रेट पर जारी कमर्शियल पेपर के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने ऐलान किया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष के अंत तक 200 एमटीपीए क्षमता के लक्ष्य को पार कर लेगी, जो वित्त वर्ष 27 के लक्ष्य से एक साल पहले होगा।