रायपुर 22 मार्च।छत्तीसगढ़ में आचार संहिता का कड़ाई से पालन करते हुए उड़नदस्तों, स्थैतिक निगरानी दलों और पुलिस की टीम ने 21 मार्च 2019 तक कुल 47 लाख 78 हजार 622 रूपए कीमत की सामग्री और नगद राशि जब्त की है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सघन जांच के दौरान कल 21 मार्च तक 24 लाख 30 हजार 200 रूपए की नगद राशि जब्त की गई है।निगरानी दलों ने इस दौरान तीन लाख 83 हजार 372 रूपए कीमत की एक हजार 853 लीटर शराब भी जब्त की है।
उड़नदस्तों और स्थैतिक निगरानी दलों ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि सामग्री भी जब्त किए हैं। इनकी कीमत 19 लाख 65 हजार रूपए है। निगरानी दलों द्वारा मादक एवं नशीले पदार्थों तथा सोना, चांदी और आभूषणों के परिवहन की भी लगातार कड़ी निगरानी की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India