सोने के दाम में लगातार तेजी जारी है। इसके साथ ही चांदी में हल्की बढ़ोतरी देखी गई है। ट्रंप टैरिफ के खौफ से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है Comex पर भी सोने के भाव ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए जानते हैं कि आपके शहर में सोने और चांदी की क्या कीमत चल रही है।
अलग-अलग शहरों के दाम
शहर सोने का दाम चांदी का भाव
पटना ₹106,160 ₹123,970
जयपुर ₹106,200 ₹124,020
कानपुुर ₹106,250 ₹124,150
लखनऊ ₹106,250 ₹124,150
भोपाल ₹106,330 ₹124,240
इंदौर ₹106,330 ₹124,240
चंडीगढ़ ₹106,220 ₹124,110
रायपुर ₹106,210 ₹124,100
कितना है सोने का भाव?
एमसीएक्स में सोने का भाव 106072 रुपये चल रहा है। इसमें 280 प्रति 10 गाम की बढ़ोतरी देखी गई है। सोने ने सुबह 10 बजे तक 105,925 रुपये का लो रिकॉर्ड और 106,199 रुपये प्रति ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India