
नई दिल्ली 26 मार्च।गृहमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया।
श्री सिंह ने आज यहां जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार से पूछा कि क्या उसने वायदे के अनुसार क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। गृहमंत्री ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी दिल्ली सरकार की आलोचना की और कहा कि उसने विधानसभा में जो लोकपाल विधेयक पारित कराया वह बहुत कमजोर है।
उन्होने कहा कि लोकपाल के लिए आपके नेता ने कितना बड़ा आंदोलन किया। लेकिन जब लोकपाल बिल बनाना पड़ा जो ड्राफ्ट इनके द्वारा तैयार किया गया था, उस ड्राफ्ट को वापस ले लिया। और एक बहुत कमजोर लोकपाल बिल बनाकर जो है दिल्ली की विधानसभा में पेश कर उसे पास कराने की कोशिश की गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India