Sunday , January 18 2026

चीन में वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 361 हुई

बीजिंग 03फऱवरी।चीन में वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 361 हो गई है। एक व्‍यक्ति की फिलीपिंस में मौत हुई है।

चीन में 17 हजार से अधिक और अन्‍य देशों में 175 लोग संक्रमित हैं। चीन के अधिकारियों के अनुसार 475 लोग उपचार के बाद स्‍वस्‍थ हो गए हैं। चीन में वॉयरस के बढ़ते खतरें के बीच भ्रामक जानकारियों ने भी लोगों को जकड़ रखा है। चेहरे पर पहने जाने वाले मॉस्‍क के बाद अब एक खांसी की दवा को लेकर लोग लंबी कतारो में खड़े हैं।इस दवा को वॉयरस के लिए उपयोगी बताया गया था, जिसके बाद इसकी मांग और दाम दोनों ही तीन गुना हो गये।

हालांकि डब्‍ल्‍यूएचओ की क्‍लेरिफिकेशन के बाद इसमें कमी आई है। किसी प्रकार की घबराहट में की गई खरीदारी हैंडसेनिटाईजर्स, थर्मामीटर और खाने-पीने की चीजों पर भी काफी हद तक लागू होती है। बीमारी की भय की वजह से  वुहान के लोगों के साथ कुछ भेद-भाव की खबरे भी आ रही‍ है। विदेशों में भी चीन के नागरिकों के साथ कुछ भेद-भाव की खबरे आई है।