Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने विधायक एवं सुरक्षा बल के जवानों की मौत पर जताया शोक

राज्यपाल ने विधायक एवं सुरक्षा बल के जवानों की मौत पर जताया शोक

रायपुर, 09 अप्रैल।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दंतेवाड़ा जिले के कुंआकोण्डा थाना क्षेत्र के नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में दंतेवाड़ा विधायक श्री भीमा मण्डावी एवं सुरक्षा बल के जवानों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

राज्यपाल ने घटना की निन्दा करते हुए कहा कि नक्सलियों द्वारा जनप्रतिनिधि और सुरक्षा बलों पर हमला एक कायराना कृत्य है। नक्सलियों के लोकतंत्र विरोधी इरादे कभी सफल नहीं हो सकेंगे।

राज्यपाल ने विधायक श्री मंडावी एवं सुरक्षा बल के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।