Tuesday , October 7 2025

छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में झमाझम बारिश

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। वहीं सरगुजा संभाग में रिमझिम बरसात का दौर जारी है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। विभाग का अनुमान है कि 7 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश, 8 अक्टूबर को हल्की वर्षा और 9 अक्टूबर को बादल तो रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि अक्टूबर की शुरुआत में बारिश कम होने की संभावना थी, लेकिन बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने से परिस्थितियां बदल गईं और मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया।

राजधानी रायपुर में सोमवार को 8.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री और न्यूनतम 22.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से क्रमशः 1.6 और 1.4 डिग्री कम है। मंगलवार को शहर का आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और बिजली कड़कने के साथ वर्षा होने की संभावना है।

बारिश के आंकड़ों के अनुसार नारायणपुर और फरसगांव में 60-60 मिमी, हरदी बाजार में 50 मिमी, मुंगेली, विनोरा और माना रायपुर में 40 मिमी, जबकि रायपुर शहर, महासमुंद और मरवाही में 30-30 मिमी वर्षा दर्ज की गई।