Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए

(फाइल फोटो)

श्रीनगर 13 अप्रैल।जम्मू-कश्मीर में शोपियां के गाहांद इलाके में सुरक्षा बलों के संयुक्त दल की आतंकरोधी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये।

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि..पुलिस के द्वारा जो ऑपरेशन शोपिया जिले में किया गया।जिसमें जैश-ए-मोहम्‍मद के दो खूखार आतंकी मारे गए है।उनमें से एक आंतकी जो है पिछले बहुत सालों से इस एरिया में एक्‍टिव था। यह दोनो ही खतरनाक किस्‍म के आतंकी थे और पिछले कई सालों से इन्‍होने पूरे इलाके के अन्‍दर दहशत फैला रखी थी।

उन्होने बताया कि दोनों आतकवादियों के मारे जाने से शोपिया इलाके में काफी हद तक लोगो ने अमन की सांस ली।उन्होने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। तलाश अभियान जारी है।