रायपुर 17 अप्रैल।छत्तीसगढ़ में निगरानी दलों ने 6.67 करोड़ रूपए की नगदी एवं वस्तुएं जब्त की है।
जाँच के दौरान अब तक कांकेर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है।दूसरी तरफ बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक शराब जब्त की गई है।
प्रदेश में अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह आँकड़ा बढ़कर 6 करोड़ 67 लाख रूपए हो गया है। निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है जिसमें 16 अप्रैल तक 6 करोड़ 67 लाख 95 हजार 58 रूपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है। इसमें 5 करोड़ 63 लाख 76 हजार 605 रूपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है।
इसमें आयकर विभाग ने 4 करोड़ 81 लाख 28 हजार रूपए जब्त किए हैं ।वहीं पुलिस विभाग ने जाँच के दौरान 82 लाख 48 हजार 605 रूपए जब्त किया गया है ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India