
रायपुर, 30 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की जनता की ओर से 21 सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से कहा कि “लोकतंत्र में सवाल पूछना जनता और विपक्ष का अधिकार है। मोदी जी से उम्मीद है कि वे इन सवालों का जवाब देंगे।”
बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में “मोदी की गारंटी” के नाम पर कई लोकलुभावन वादे किए थे, लेकिन सरकार बनने के दो साल बाद भी वे वादे अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि “मोदी की गारंटी अब दम तोड़ चुकी है।”
मुख्य सवाल और मुद्दे
- भाजपा सरकार ने पांच साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, पर दो साल में दो हजार नौकरियां भी नहीं दी गईं।
- संविदा, आंगनबाड़ी, मितानिन और एनआरएचएम कर्मचारियों को 100 दिन में नियमित करने की बात कही गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई।
- महतारी वंदन योजना के तहत हर विवाहित महिला को ₹1000 प्रति माह देने की घोषणा की गई थी, लेकिन आधे से भी कम महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है।
- कांग्रेस ने सवाल किया कि बिहार की महिलाओं को ₹10,000 देने की बात और छत्तीसगढ़ की महिलाओं को केवल ₹1,000 देने का क्या औचित्य है?
- पार्टी ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भी प्रधानमंत्री से जवाब मांगा, यह कहते हुए कि “डबल इंजन सरकार” बनने के बाद अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं।
- केंद्र सरकार पर राज्य में घुसपैठ और ड्रग्स तस्करी रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया गया।
- किसानों से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य द्वारा खरीदे गए धान से बने चावल को सेंट्रल पूल में नहीं ले रही।
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी आरोप लगाया गया कि 2023 के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी नया आवास स्वीकृत नहीं हुआ।
- भाजपा सरकार पर 10463 स्कूल बंद करने और बिजली दरों में तीन से चार गुना वृद्धि करने का भी आरोप लगाया गया।
- कांग्रेस ने कहा कि राज्य में महादेव ऐप और शराब कारोबार पर कार्रवाई के वादे भी केवल दिखावे तक सीमित रहे।
बस्तर और उद्योग से जुड़े सवाल
कांग्रेस ने बस्तर क्षेत्र से जुड़े कई सवाल उठाए —
- नगरनार इस्पात संयंत्र का विनिवेश अब तक डीआईपीएएम की वेबसाइट पर क्यों है?
- एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर में स्थानांतरित क्यों नहीं किया गया?
- क्या प्रधानमंत्री यह गारंटी देंगे कि “बस्तर किसी उद्योगपति की जागीर नहीं बनेगा”?
जनहित के मुद्दे भी उठाए
दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि रायपुर मेडिकल कॉलेज में प्रसूता वार्ड में एक बेड पर दो-दो महिलाएं भर्ती हैं और दवाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार “कार्यक्रमों में चमक दिखा रही है, लेकिन अस्पतालों में अंधेरा है।”
अंत में कांग्रेस ने याद दिलाया कि मोदी के पुराने वादे — हर खाते में 15 लाख रुपये और हर साल 2 करोड़ रोजगार — भी अब तक अधूरे हैं।
बैज ने कहा, “हमारे सवाल राजनीति से प्रेरित नहीं हैं। यह छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज़ हैं, और हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इनका जवाब देंगे।”
पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, वरिष्ठ नेता राजेंद्र तिवारी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री सकलेन कामदार, विधायक राघवेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, प्रवक्ता वंदना राजपूत, सत्यप्रकाश सिंह, अजय गंगवानी, सौरभ साहू, मणि वैष्णव उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India