 बेंगलुरू 06 सितम्बर।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जानी-मानी पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच आई जी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल(एसआईटी)से कराने की घोषणा की है।
बेंगलुरू 06 सितम्बर।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जानी-मानी पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच आई जी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल(एसआईटी)से कराने की घोषणा की है।
श्री सिद्धरमैया ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों से बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि एसआईटी से जल्द से जल्द रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है।गौरी लंकेश की कल रात अज्ञात हमलावर ने बेंगलुरू में उनके आवास में गोली मार दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि..मैंने निर्देश दिए हैं कि यह मामला बहुत गंभीरता के साथ लिया जाए और विशेष दल द्वारा इसकी जांच हो। इसलिए विशेष जांच दल की गठन किया गया है। हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रगतिवादी आंदोलन के चिंतकों को पुलिस संरक्षण दिया जाए..।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					