Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के और गहराने के संकेत

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के और गहराने के संकेत

चेन्नई 26 अप्रैल।मौसम विभाग ने कहा कि हिंद महासागर भूमध्‍य रेखा के पास के क्षेत्रों और बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज रात तक और गहरा सकता है।

मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉक्‍टर बालचंद्रन ने बताया कि कल तक यह स्थिति फानी नामक चक्रवाती तूफान में बदल सकती है और इसके उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

उन्‍होंने बताया कि मंगलवार तक इसके उत्‍तरी तमिलनाडु में पहुंचने की संभावना है जिससे कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।