Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / पुतिन ने उत्तर कोरिया की निंदा की

पुतिन ने उत्तर कोरिया की निंदा की

व्लादिवोस्तोक (रूस) 07 सितम्बर।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ बैठक के बाद उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की अपील की है।

दोनों नेताओं ने कल यहां अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच के दौरान मुलाकात की।बैठक के बाद श्री पुतिन ने संवाददाता सम्मेलन में उत्तर कोरिया की निंदा की लेकिन कहा कि इस मुद्दे का हल सिर्फ प्रतिबंधों और दबाव के जरिये नहीं किया जा सकता।

श्री मून ने कहा कि वे और श्री पुतिन इस पर सहमत हुए कि उत्तर कोरिया परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के लिए गलत रास्ता अपना रहा है।