
जांजगीर-चांपा 26 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चापा जिले के सुकली गाँव के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें पांच लोगो की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार वाहन के अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा से आ रहे वाहन से भिड़ जाने के चलते यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद पीड़ादायक है और राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जाँच कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने दिवंगतों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India