भुवनेश्वर 11 मई।भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के दल ने कोणार्क मंदिर का जायजा लेने के बाद पाया हैं कि मंदिर को कोई क्षति नहीं पंहुची है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का उच्चस्तरीय दल चक्रवात फोनी से पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर और कोणार्क के सूर्य मंदिर को हुए नुकसान के आकलन के लिए ओडिसा के दौरे पर है। दल ने पाया कि कोणार्क के सूर्य मंदिर को फिलहाल कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और ये अगले दो-तीन दिनों में लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण के महानिदेशक ने बताया कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर की मरम्मत के काम को भी युद्धस्तर पर किया जाएगा और आगामी रथ यात्रा से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस बीच एक केन्द्रीय दल के कल ओडिसा पहुंचने की संभावना है, जो तूफान से फसलों और बागबानी को हुए नुकसान का जायज़ा लेगा।