Thursday , January 1 2026

गैस सिलेंडर के दाम में 111 रुपये की बढ़ोतरी मोदी सरकार की नीतिगत विफलता: कांग्रेस

रायपुर, 01 जनवरी।नए साल की शुरुआत में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 111 रुपये की बढ़ोतरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने “मोदी निर्मित आपदा” करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई बेलगाम हो चुकी है और आम जनता बेरोजगारी व बढ़ती कीमतों की दोहरी मार झेल रही है।

  श्री वर्मा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि रेलवे किराया बढ़ाने के बाद अब गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला गया है। महंगाई नियंत्रण और रोजगार सृजन के मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। देश की 81 करोड़ आबादी को 5 किलो राशन पर निर्भर कर दिया गया है, जबकि घरेलू बचत ऐतिहासिक रूप से न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी है।

  उन्होंने कहा कि खाद्य तेल और रसोई गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर 900 से 1000 रुपये तक पहुंच गया है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर 1580 रुपये से बढ़कर 1691 रुपये हो गया है। भाजपा सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है और राहत केवल चुनिंदा पूंजीपतियों को दी जा रही है।

  कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के समय मनरेगा के जरिए रोजगार की कानूनी गारंटी दी गई थी, जिसे मौजूदा सरकार ने कमजोर कर दिया, जिससे आम लोगों की आय लगातार घट रही है।