Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगियां इंजन से हुई अलग

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगियां इंजन से हुई अलग

पटना 29 जुलाई।बिहार से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगियां आज सुबह इंजन से अलग हो गईं।

   रेलवे अधिकारियों ने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर डिवीजन के पूसा में खुदी राम बोस रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की कपलिंग टूट गई।उन्होने बताया कि घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।

    अधिकारियों के अनुसार सूचना मिलने पर इंजन को ट्रेन से जोड़ा गया और उसे नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा और नई दिल्ली के बीच चलती है।