Saturday , December 13 2025

एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की आज रात भोज पर होगी मुलाकात

नई दिल्ली 21 मई।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के वरिष्‍ठ नेताओं की बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव परिणामों की घोषणा से पहले आज यहां बैठक होगी।

रात्रिभोज पर आयोजित होने वाली इस बातचीत में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित गठबंधन के अन्य़ नेता आगे की रणनीति तैयार करेंगे।एनडीए नेताओं की बातचीत से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी।

रात्रि में होने वाली इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइडेट प्रमुख नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।