
रायपुर 15 जनवरी। सेना दिवस के अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र ने राष्ट्रप्रेम, एकता और अनुशासन का एक अद्वितीय, अनुकरणीय एवं ऐतिहासिक उदाहरण प्रस्तुत किया। सांसद श्री बृजमोहन के प्रेरक मार्गदर्शन एवं प्रभावी नेतृत्व में करीब 5 लाख विद्यार्थियों ने एक साथ सामूहिक ‘पूर्ण वंदे मातरम्’ का गायन कर देश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
रायपुर एवं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लगभग 3000 स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने एक साथ इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागिता की।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में मुख्य आयोजन
रायपुर स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन स्वयं उपस्थित रहे, जहां विद्यार्थियों एवं एनसीसी कैडेट्स ने उनका जोरदार स्वागत किया। श्री राम संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘पूर्ण वंदे मातरम्’ के संगीतमय गायन के साथ हजारों विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों, स्काउट्स एंड गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स एवं देशप्रेमियों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।
यह दृश्य राष्ट्रप्रेम, एकता और अनुशासन का जीवंत प्रतीक बन गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
रंगारंग कार्यक्रमों से राष्ट्रभक्ति का संचार
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।
राष्ट्रभक्ति के संस्कारों का संदेश
अपने संबोधन में सांसद श्री बृजमोहन ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य जन-जन के मन में भारत माता के प्रति सम्मान, आदर और गहरी देशभक्ति की भावना को जागृत करना है।
उन्होंने कहा कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, कर्तव्यबोध और राष्ट्रभक्ति के संस्कार भावी पीढ़ी में विकसित हों—इसी संकल्प के साथ यह ऐतिहासिक आयोजन किया गया।
उन्होंने ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित यह राष्ट्रीय गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों का उद्घोष बना और इसी भावना के साथ वीर शहीदों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।
साप्ताहिक सामूहिक वंदे मातरम् का आह्वान
सांसद श्री बृजमोहन ने कहा, “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि मातृभूमि के प्रति समर्पण, सम्मान और संकल्प का उद्घोष है।”
उन्होंने आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति की चेतना को और सशक्त करने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों में सप्ताह में एक दिन सामूहिक वंदे मातरम् गायन करने का आह्वान किया।
पूर्व सैनिकों का सम्मान एवं स्मृति चिह्न का विमोचन
इस अवसर पर पूर्व सैनिक डॉ. हिरेंद्र त्रिपाठी, श्री किशोरी लाल, श्री संतोष, श्री योगेश एवं श्री देवेंद्र डड़सेना को सम्मानित किया गया। साथ ही डाक विभाग द्वारा जारी विशेष स्मृति पोस्टकार्ड का विमोचन भी किया गया, जो इस ऐतिहासिक आयोजन की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाएगा।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मंत्री श्री टंक राम वर्मा, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश पांडे, महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रायपुर को मिली गौरवपूर्ण पहचान
अंत में सांसद श्री बृजमोहन ने इस विराट आयोजन को सफल बनाने वाले सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, आयोजकों, अधिकारियों, पूर्व सैनिकों एवं रायपुर की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन न केवल एक रिकॉर्ड है, बल्कि राष्ट्रभक्ति के संस्कारों को जन-जन तक पहुँचाने की एक ऐतिहासिक पहल है, जिसने रायपुर को देश के मानचित्र पर गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India