बेमेतरा 06 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में निगरानी दल ने जांच के दौरान चारपहिया वाहन से 13 लाख 19 हजार रूपए नकद बरामद किया है। उक्त राशि को जब्त कर विभिन्न धाराओं के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि कठिया चेक-पोस्ट पर जांच के दौरान चारपहिया वाहन (बोलेरो) क्रमांक-सीजी-07, ए.एच.- 9631 रायपुर की तरफ से कवर्धा जा रही थी। बोलेरो में तीन व्यक्ति सवार थे। वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो में 13 लाख 19 हजार रूपए नकद पाया गया। पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने तथा दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर बरामद राशि को जब्त कर लिया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 10 लाख रूपए से अधिक की राशि होने पर आयकर विभाग को तत्काल सूचना दी गई।
उल्लेखनीय हैं कि दो दिन पूर्व बेमेतरा जिले में ही जांच के दौरान बाईक सवार से 10 लाख 63 हजार रूपय नकद बरामद किये गये थे। आदर्श आचार संहिता के दौरान नियमानुसार 50 हजार से अधिक राशि नकद पाये जाने पर दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत किये जाने की आवश्यकता होती है, अन्यथा प्रकरण आचार संहिता उल्लंघन का माना जाता है। तदानुसार राशि जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया जाता है।