Monday , January 12 2026

जनतादल(यू) नही शामिल हुआ मोदी मंत्रिमंडल में

नई दिल्ली 30 मई।केंद्र में एनडीए की नई सरकार में गठबंधन का सहयोगी जनता दल-यूनाइटेड शामिल नहीं हुआ।

जनता दल-यूनाइटेड के अध्‍यक्ष और बिहार के मुख्‍यमंत्री नितीश कुमार ने बताया कि भाजपा मंत्रिमंडल में जनता दल-यूनाइटेड को केवल एक मंत्री पद देना चाहती थी और यह केवल प्रतीकात्‍मक भागीदारी होती।

उन्‍होंने साथ ही यह भी कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है और उनका दल पूरी तरह एन डी ए के साथ है।