Saturday , January 17 2026

मालदा से रवाना हुई भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

 मालदा, 17 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन से हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी–हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी वर्चुअल माध्यम से झंडी दिखाई।

  वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारतीय रेलवे की एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है, जो लंबी दूरी की रात्रिकालीन यात्रा को पूरी तरह नया अनुभव देने वाली है। यह ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित (AC) है और यात्रियों को हवाई यात्रा जैसी सुविधाएँ किफायती किराए पर उपलब्ध कराएगी।

 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की प्रमुख विशेषताएँ

  • 16 अत्याधुनिक स्लीपर कोच
  • कुल यात्री क्षमता: 823 यात्री
  • आरामदायक बर्थ, बेहतर साउंड प्रूफिंग और उन्नत सस्पेंशन सिस्टम
  • आधुनिक शौचालय, स्मार्ट लाइटिंग और सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे
  • तेज गति के साथ सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा

यात्रियों को होगा सीधा लाभ

यह ट्रेन सेवा आम यात्रियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, प्रवासी श्रमिकों, व्यापारियों और तीर्थयात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। खासतौर पर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर भारत के बीच यात्रा करने वालों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

 भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में बड़ा कदम

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों की श्रृंखला में अगला बड़ा कदम है। इससे न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि भारतीय रेलवे की तकनीकी क्षमता और विश्वस्तरीय सुविधाओं को भी नया आयाम मिलेगा।