Monday , January 19 2026

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त आयुक्तों ने ली पद की शपथ

रायपुर, 19 जनवरी।छत्तीसगढ़ केराज्यपाल रमेन डेका ने आज लोकभवन(राजभवन) के छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

  समारोह में अमिताभ जैन ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में, जबकि उमेश कुमार अग्रवाल एवं शिरीष चंद्र मिश्रा ने राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ग्रहण की। शपथ प्रक्रिया मुख्य सचिव विकास शील द्वारा सम्पन्न कराई गई।

  इस अवसर पर राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण तथा आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

   इसके अलावा राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, राज्य शासन के प्रमुख सचिव एवं सचिव, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक, राज्य सूचना आयोग के आयुक्त आलोक चंद्रवंशी, पूर्व आयुक्तगण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं नागरिक भी समारोह में शामिल हुए।

  उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन सेवानिवृत्त आईएएस एवं राज्य के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं। राज्य सूचना आयुक्त उमेश कुमार अग्रवाल भी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं, जबकि शिरीष चंद्र मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार हैं।