Tuesday , January 20 2026

कबीरधाम में सड़क सुरक्षा माह फेल: स्कूटी सवार ने युवक को मारी टक्कर

कबीरधाम जिले में सड़क सुरक्षा माह के बावजूद नशे में वाहन चलाने का गंभीर मामला सामने आया है। सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जिले में बीते दिन देर रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। नशे में धुत स्कूटी सवार ने युवक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे युवक की मौत हो गई है। यह हादसा कवर्धा थाना क्षेत्र अंतर्गत कवर्धा-सिमगा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम मगरदा के पास हुआ है।

थाना से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम दुबहा निवासी नरेन्द्र साहू पिता विश्वनाथ साहू उम्र 45 अपनी बाइक से घर जा रहा था। तभी नशे में धुत स्कूटी सवार युवक ने नरेन्द्र को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में नरेन्द्र को गंभीर चोट आई। देर रात उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

आज मंगलवार को पीएम बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आरोपी स्कूटी सवार से पूछताछ जारी है। बता दें कि कबीरधाम जिले में वर्तमान समय में पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के नियम का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके बाद भी नियम का पालन नहीं हो रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग नशे में वाहन चला रहे हैं, जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं।