राजधानी रायपुर में निवेश से जुड़ा एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है, जहां सराफा कारोबार से जुड़े लोगों को विदेश में सोने की खदान में हिस्सेदारी का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठग लिए गए। पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों ने तंजानिया में गोल्ड माइंस में निवेश कर भारी मुनाफा मिलने का दावा किया। भरोसा जीतने के लिए उन्हें विदेश ले जाया गया और कथित खदान से जुड़े दस्तावेज दिखाए गए, जो बाद में पूरी तरह फर्जी निकले।
ठगी की इस साजिश को अंजाम देने के लिए एसकेएम बुलियन ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम से एक पार्टनरशिप फर्म बनाई गई। इसी फर्म के जरिए भारत और तंजानिया स्थित बैंक खातों में दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कराई गई।
इस पूरे मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में यश शाह नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ठगी का शिकार हुए समर्थ बरडिया और मुकुल चोपड़ा ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India