छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है। सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि दोपहर में तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है। आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का असर बढ़ सकता है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं का प्रभाव अब छत्तीसगढ़ तक पहुंचने लगा है। इसका सबसे ज्यादा असर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में देखने को मिल सकता है, जहां न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान लगभग स्थिर बना रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने साफ किया है कि फिलहाल घने कोहरे की स्थिति बनने की संभावना नहीं है। सुबह के समय हल्की धुंध जरूर छाई रह सकती है, लेकिन कोहरे जैसा असर नहीं होगा। दिन के समय ठंड का प्रभाव कमजोर रहेगा, जबकि सुबह और रात में हल्की ठंड बनी रह सकती है। उत्तर भारत में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर भी प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। इसी वजह से अगले कुछ दिनों तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India