
रायपुर 30 जनवरी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मरीजों को निःशुल्क इलाज देने वाले अस्पतालों का जुलाई माह से अब तक 1500 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान लंबित है।
श्री बैज ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के छोटे और बड़े अस्पताल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। भुगतान न होने के कारण कई अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज बंद कर दिया है। छोटे और मझोले अस्पताल, जो पूरी तरह आयुष्मान कार्ड पर निर्भर थे, वहां तालाबंदी जैसी स्थिति बन गई है। मरीजों को तरह-तरह के बहाने बनाकर बिना इलाज लौटाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य सहायता योजनाओं के तहत सरकारी अस्पतालों को भी भुगतान नहीं किया गया, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। सरकार का ध्यान स्वास्थ्य सुधार के बजाय कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर केंद्रित है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। समय पर इलाज नहीं मिलने से लोग बेमौत मरने को मजबूर हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि सरकार अस्पतालों का लंबित भुगतान तत्काल करे, ताकि मरीजों का इलाज फिर से शुरू हो सके।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India