
अयोध्या 31 जनवरी।श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मंदिर से जुड़े सभी निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक पूरे हो जाएंगे।
समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि निर्माण एजेंसियों की एक छोटी टीम अगले तीन वर्षों तक मंदिर परिसर में रखरखाव कार्य के लिए तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के निर्माण पर अब तक लगभग एक हजार 9 सौ करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग एक हजार 6 सौ करोड़ रुपये, जीएसटी सहित, का भुगतान हो चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि राम मंदिर के आगे के भाग की प्रकाश व्यवस्था जुलाई-अगस्त तक पूरी हो जाएगी और मार्च से आम श्रद्धालुओं को सप्त मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जा सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India