Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कम दबाव का क्षेत्र और गहरा होकर चक्रवाती तूफान में बदला

कम दबाव का क्षेत्र और गहरा होकर चक्रवाती तूफान में बदला

नई दिल्ली 11 जून।अरब सागर के ऊपर पिछले दो दिन से बन रहा हवा के कम दबाव का क्षेत्र और गहरा होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। बृहस्पतिवार सुबह तक इसके गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग ने आज कहा कि चक्रवाती तूफान वायु के और तेज होकर अगले 24 घंटों में जबरदस्त तूफान में बदलने की आशंका है।  इस दौरान हवा की रफ्तार 120 किलोमीटर से 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।वायु चक्रवात अभी अरब सागर में वेरावल से 440 किलोमीटर दूर स्थित है, जिसकी उत्तर की तरफ आगे बढ़कर पोरबंदर और महुवा में ऊपर से गुजरने की संभावना है। इसके चलते 13 जून की सुबह से 120 प्रति किलोमीटर पवन चलने की आशंका है।

इस चक्रवात के असर से  कल से 13 जून तक सौराष्ट्र के गिरसोमनाथ, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका, दीव और दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी औऱ दादरा नगर हवेली तथा दमन में भारी बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है।सागर के तूफानी रहने की संभावना के चलते मछुआरों को सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है। तमाम बंदरगाह पर एक नंबर का सिग्नल लगा गया है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं और वे गुजरात सरकार के साथ भी पूरा तालमेल बनाये हुए हैं। एनडीआरएफ की लगभग 26 टीमें यहां पर रखी जाएंगी। जिसमें से 10 टीमें राज्य के बाहर से आ रही हैं। पांच टीमें भटींडा पंजाब से आ रही हैं औऱ पांच टीमें पुणे से आ रही हैं और वो सब रवाना हो चुकी हैं। आज किसी वक्त गुजरात में पहुंच जायेंगी।

मॉनसून के आगे बढ़ने और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण केरल के ज्‍यादातर हिस्‍सो में तेज बारिश जारी है।मुम्‍बई और उसके उपनगरीय इलाके में कल मॉनसून पूर्व वर्षा होने के बावजूद भी गर्मी जारी है। वर्षा होने से तापमान में गिरावट आई, लेकिन आद्रता के स्‍तर में वृद्धि हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में कोंकण और मुंबई क्षेत्र में भारी वर्षा की भविष्यवाणी भी की है।