Thursday , January 23 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय ने न्यायिक अधिकारियों के रिक्त पदों की मांगी जानकारी

उच्चतम न्यायालय ने न्यायिक अधिकारियों के रिक्त पदों की मांगी जानकारी

नई दिल्ली 09 जुलाई।उच्‍चतम न्‍यायालय ने उच्‍च न्‍यायालयों से न्‍यायिक अधिकारियों के 30 जून तक रिक्‍त पदों की स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया है।

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने सभी राज्‍यों, केन्‍द्र शासित प्रदेशों तथा उच्‍च न्‍यायालयों से न्‍यायिक अधिकारियों के 30 जून तक रिक्‍त पदों की स्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया है।

पीठ ने सभी राज्‍यों के विधि सचिवों और उच्‍च न्‍यायालयों के रजिस्‍ट्रार जनरल से इस महीने की 31 तरीख को व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को भी कहा है।