Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / डाक विभाग में पोस्ट मैन और अन्य पदों की होने वाली भर्ती परीक्षा रद्द

डाक विभाग में पोस्ट मैन और अन्य पदों की होने वाली भर्ती परीक्षा रद्द

नई दिल्ली 16 जुलाई।केन्द्र सरकार ने हाल में डाक विभाग में पोस्‍टमैन और अन्‍य पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया है।

राज्‍यसभा में एआई ए डी एम के और डी एम के सदस्‍यों के विरोध प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया। विपक्षी दल 14 जुलाई को हुई इस परीक्षा को केवल अंग्रेज़ी और हिन्‍दी भाषाओं में आयोजित कराने का विरोध कर रहे थे।

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब यह परीक्षा  हिन्‍दी और अंग्रेजी के साथ तमिल में भी आयोजित की जाएगी।