रायपुर 23 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां मिसेज एशिया श्रीमति अवंतिका श्रीवास्तव ने सौजन्य मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने उन्हें मिसेज एशिया का खिताब जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
मिसेज एशिया की प्रतियोगिता थाईलैंड के रियांग शहर में जनवरी 2019 में आयोजित की गई थी।इस प्रतियोगिता में 25 देशो के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में श्रीमती अवंतिका श्रीवास्तव विजेता बनी। रियांग सिटी के गवर्नर ने उन्हें विजेता का ताज पहनाया। इस प्रतियोगिता में उन्हें एनर्जी क्वीन का भी खिताब दिया गया।
श्रीमती अवंतिका श्रीवास्तव मूलतः भिलाई नगर की रहने वाली है। इससे पहले मई 2018 में मिसेज इंडिया छत्तीसगढ़ और अक्टूबर 2018 में चेन्नई में आयोजित मिसेज इंडिया का खिताब भी जीत चुकी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India