पटना 31 जुलाई।बिहार के उत्तरी हिस्से में नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश से नए इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी और दरभंगा में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।दरभंगा के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैल रहा है।थलवाड़ा और हायाघाट स्टेशन के बीच रेल पुल पर पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए आज चौथे दिन भी रेल का परिचालन ठप्प है। सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण में बाढ के कारण कई सड़कों के बह जाने से आवागमन बाधित है।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने अब तक 12 सौ से अधिक लोगों की जानें बचाई है। 13 जिलों के 88 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India