Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / के.श्रीकांत ने पुरूष सिंगल्स के पहले दौर का मैच जीता

के.श्रीकांत ने पुरूष सिंगल्स के पहले दौर का मैच जीता

बैंकाक 31 जुलाई।के.श्रीकांत ने थाइलैंड ओपन बैडमिंटन के पुरूष सिंगल्‍स के पहले दौर में चीन के रेन पेंग बो को हरा दिया।

दूसरे दौर में उनका मुकाबला थाइलैंड के खोशित फेतप्रदाब से होगा। महिला सिंगल्‍स में अब से थोड़ी देर बाद साइना नेहवाल पहले दौर में थाइलैंड की पित्‍तायापोर्न चाइवान से खेलेंगी।

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्‍पा ने प‍हले दौर में ओलिम्पिक रजत पदक विजेता चान पेंग सून और गो लियू यिंग की जोड़ी को हराकर शानदार जीत दर्ज की।