Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / सुको मुस्लिम पक्षकारो के वकील की याचिका पर कल करेगा सुनवाई

सुको मुस्लिम पक्षकारो के वकील की याचिका पर कल करेगा सुनवाई

नई दिल्ली 02 सितम्बर।उच्‍चतम न्‍यायालय राम जन्‍मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता राजीव धवन की अवमानना याचिका पर कल सुनवाई करेगा।

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पांच सदस्‍यों की पीठ ने राजीव धवन की ओर से पेश हुए वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता कपिल सिब्‍बल से कहा कि अवमानना याचिका पर विचार किया जाएगा।

मुख्‍य याचिकाकर्ता एम सिद्दीक और ऑल इंडिया मुस्लिम वक्फ बोर्ड की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्‍ता राजीव धवन ने कहा है कि उन्‍हें इस मुकदमे के लिए धमकियां मिली हैं।