Wednesday , April 9 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थिति की ऐप के जरिए होगी निगरानी

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थिति की ऐप के जरिए होगी निगरानी

लखनऊ 05 सितम्बर।शिक्षक दिवस के अवसर पर आज उत्‍तर प्रदेश के सभी सरकारी स्‍कूल प्रेरणा ऐप के माध्‍यम से डिजिटल युग में प्रवेश कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कल इस ऐप की शुरूआत की।

श्री योगी द्वारा कल लॉन्‍च किया गया प्रेरणा ऐप प्रदेश में शिक्षकों की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। इस प्रेरणा ऐप के जरिये न केवल शिक्षकों की अपने-अपने स्‍कूलों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित होगी।बल्कि इससे स्‍कूलों में सही तरीके से मध्‍याह्न भोजन का वितरण भी तय होगा।

शिक्षकों को अब स्‍कूल जाने और आने के समय अपनी सेल्‍फी ऐप पर भेजनी होगी, जो उनकी उपस्थिति दर्ज करने का काम करेगी। इसके अलावा उन्‍हें बच्‍चों के साथ मध्‍याह्न भोजन की ग्रुप सेल्‍फी भी भेजनी होगी।