Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भारत ने अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान को दी शिकस्त

भारत ने अंडर 19 एशिया कप में पाकिस्तान को दी शिकस्त

मोरातुवा(श्रीलंका)08सितम्बर।भारत ने अंडर 19 एशिया कप एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को कल 60 रन से हरा दिया।

50 ओवर के मैच में भारतीय कप्तान ध्रुव जुरेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने यूथ वन-डे में डेब्यू कर रहे अर्जुन आजाद (121) और तिलक वर्मा (110) की शतकीय पारियों की बदौलत 305 रन बनाए।

सुवेद के साथ ओपनिंग करने उतरे अर्जुन ने जहां 111 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 121 रन बनाए वहीं तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने 119 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। भारत का पहला विकेट सुवेद पारकर (03) के रूप में जल्द गिर गया था लेकिन अर्जुन और तिलकर ने दूसरे विकेट पर 173 रन की साझेदारी की। भारत के 305 रन के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम दो सौ 45 रन पर सिमट गई।