हैदराबाद 10 सितम्बर।केन्द्रीय बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने कहा है कि सरकार उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए जल्दी ही नई बिजली शुल्क नीति लाएगी।
श्री सिंह ने एक बातचीत में बताया कि नई नीति एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी क्योंकि सरकार बिजली क्षेत्र में पहली बार उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए उपभोक्ता अधिकार विधेयक लाने जा रही है।उपभोक्ता के इन अधिकारों में 24 घंटे बिजली की समुचित आपूर्ति शामिल है, कटौती की किसी स्थिति में बिजली वितरण कम्पनियों पर जुर्माना लगाया जाएगा और इसकी भरपाई उपभोक्ताओं के खाते में जमा की जाएगी।
बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली वितरण कम्पनियां अपनी दक्षता में कमी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाल सकतीं। उन्होने कहा कि हमने पहले से ही हर गांव और हर घर तक बिजली पहुंचाई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ घरों में विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी घर बिना बिजली और गैस कनेक्शन के अछूता न रहे।