Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मोदी ने जन्मदिन पर मां के पैर छूकर लिए आर्शीवाद

मोदी ने जन्मदिन पर मां के पैर छूकर लिए आर्शीवाद

नई दिल्ली/अहमदाबाद 17 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 67वें जन्मदिन पर आज सबसे पहले अपनी मां हीरा बा के पांव छुए और उनका आशीर्वाद लिया।

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज देशभर में सेवा दिवस के रूप में मना रही है।पार्टी के वरिष्ठ नेता देश के विभिन्न भागों में चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें रहे है।

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह रांची में,वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली में, रेल मंत्री पीयूष गोयल चेन्नई में,मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर मुम्बई में तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी रायपुर में सेवा दिवस के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है।

केरल की राजधानी तिरूवंतपुरम में भी प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के यहां चल रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में 67 दीप प्रज्वलित कर श्री मोदी का जन्मदिन मनाया गया।इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रामनारायण साहू,छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू,केरल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन  ,सभा के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश साहू,महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष,उ.प्र.युवा साहू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रमाशंकर तेली सम्मेलन के आयोजक एवं महासभा के केरल प्रदेश अध्यक्ष  के रंगराजन सहित सम्मेलन में देशभर से पहुंचे लोग मौजूद थे।