Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सउदी अरब में तेल की सबसे बड़ी रिफायनरी पर ड्रोन हमले से लगी आग

सउदी अरब में तेल की सबसे बड़ी रिफायनरी पर ड्रोन हमले से लगी आग

(प्रतीकात्मक फोटो)

रियाद 14 सितम्बर।सउदी अरब में विश्‍व के सबसे बड़े तेल शोधक कारखाने और सउदी अरामको द्वारा चलाए जा रहे तेल संयंत्र पर आज तड़के ड्रोन हमले हुए।

सउदी अरब के गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार ड्रोन हमलों के बाद इस क्षेत्र में आग लग गई।हमले की जांच चल रही है।किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

तेल क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए हुए इन हमलों की किसी गुट ने अभी तक जिम्‍मेदारी नहीं ली है।