लखनऊ 20 सितम्बर।उत्तर प्रदेश सरकार ने भूमि रिकार्ड को आधार के साथ जोड़ने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल शाम अपनी सरकार के कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।श्री योगी ने कहा कि सरकार ने बेनामी भूमि के हस्तांतरण और विक्रय पत्रों में धांधली रोकने के लिए यह कदम उठाने जा रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने जमीन की खतौनी आधार कार्ड नम्बर के उल्लेख के साथ जारी करने की प्रक्रिया शुरु करने के लिए केंद्र की अनुमति मांगी है।योगी सरकार के पदारूढ़ होने के बाद जमीन के अवैध कब्जे संबंधी एक लाख 57 हजार शिकायतें प्राप्त हुई हैं।राज्य में जमीन संबंधी विवाद मुकदमेबाजी के प्रमुख कारणों में से एक है।