Tuesday , January 13 2026

अमित पंघाल विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में

एकातेरिनबर्ग(रूस)21 सितम्बर।विश्‍व मुक्‍केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में आज एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल का मुकाबला  उजबेकिस्‍तान के मौजूदा ओलिम्पिक चैम्पियन शाकोबिदिन जोइरोफ से होगा।

अमित पंघाल कल 52 किलोग्राम भार वर्ग में कजाख्‍स्‍तान के साकेन बिबोसिनोफ को हराकर फाइनल में पहुंचे।

अमित पंघाल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाले वे पहले भारतीय हैं।