Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना

रायपुर 23 सितम्बर।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना जतायी है।

मौसम विभाग के स्थानीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे स्टे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती घेरा दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में समुद्र के तल से 4.5 किमी. ऊपर तक विस्तारित है ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके चलते अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छीटें पडऩे की संभावना है।

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।इनमें प्रमुख स्थानों में छिंदगड़, बलौदाबाजार, दुर्गकोंदल, दंतेवाड़ा, बस्तानार, गीदम, रामानुजगंज, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कुसमी सहित अन्य कुछ स्थान शामिल है।