Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / पारूपल्ली कश्यप पुरूष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में

पारूपल्ली कश्यप पुरूष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में

इंच्छन(कोरिया)26 सितम्बर।पारूपल्‍ली कश्‍यप कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में पहुच गए हैं।

कश्‍यप ने मलेशिया के डारेन लियू को 21-17, 11-21, 21-12 से हराया।वह अब इसके साथ ही अंतिम आठ में पहुंच गए है।

इस टूर्नामेंट में वे एक मात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं। पी.वी. सिंधू, सायना नेहवाल और बी.साईं प्रणीत पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं।