Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में घाटी के 10 जिलों में आज से शुरू होगी पोस्ट पेड मोबाइल सेवा

जम्मू कश्मीर में घाटी के 10 जिलों में आज से शुरू होगी पोस्ट पेड मोबाइल सेवा

श्रीनगर 14 अक्टूबर।जम्‍मू कश्‍मीर के बाकी इलाकों में सभी पोस्‍ट पेड मोबाइल फोन सेवा आज दोपहर से बहाल हो जाएगी।

जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन के प्रवक्‍ता रोहित कंसल ने बताया कि सभी पोस्‍ट पेड मोबाइल फोन चाहे वो किसी भी सेवा प्रदाता द्वारा संचालित हो, उनको आज  14 अक्‍टूबर को दोपहर 12 बजे से फिर से चालू कर दिया जाएगा। इसमें कश्‍मीर के सभी 10 जिले शामिल होंगे।

कश्‍मीर घाटी को पर्यटकों के लिए खोले जाने के केन्‍द्र के परामर्श के बाद यह कदम उठाया गया है। इससे पहले घाटी में स्‍कूल कॉलेज फिर से खुल गए थे और लैंडलाइन फोन सेवा पूरी तरह बहाल कर दी गई थी।