Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / कांग्रेस के विरोध के बावजूद सरकार लेंगी राष्ट्रहित के फैसले – मोदी

कांग्रेस के विरोध के बावजूद सरकार लेंगी राष्ट्रहित के फैसले – मोदी

कुरूक्षेत्र(हरियाणा) 15 अक्टूबर।भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को धारा 370 हटाने के विरोध पर घेरते हुए कहा कि कांग्रेस कितना भी विरोध करे लेकिन उनकी सरकार देश हित में फैसला लेने से संकोच नहीं करेगी।

श्री मोदी ने कुरूक्षेत्र के अलावा चरखी-दादरी में आज चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का स्‍वास्‍थ्‍य, आत्‍मसम्‍मान और आर्थिक सशक्‍तीकरण सरकार की प्राथमिकता रहे हैं।उन्‍होंने भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे कई कार्यक्रमों का उल्‍लेख किया।

उन्होने कहा कि सरकार की खेल नीति से राज्‍य के खिलाडि़यों को बहुत लाभ पहुंचा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार नए भारत के निर्माण पर काम कर रही है।उन्होने कहा कि ..बीते पांच वर्षों में विकास की बुनियाद हमने रखी। उस पर विकसित और सशक्‍त नए भारत के निर्माण का काम तेजी से शुरू हो चुका है। नए भारत के निर्माण का यह नया निश्‍चय हमारे गांवों में दिख रहा है, गरीबों के घर में दिख रहा है। हमारे गांव ही देश में हो रहे सामाजिक परिवर्तन को आज गति दे रहे हैं, नई ऊर्जा दे रहे हैं..।