Saturday , December 13 2025

आतंकी हमले में मारे गए मजदूर के परिजनों को चार लाख देने का ऐलान

रायपुर 16 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों के हमले में मारे गए प्रदेश के एक मजदूर के परिजनों को चार लाख रूपए की सहायता देने का ऐलान किया है।

श्री बघेल ने आज हुई  इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी को जम्मू-कश्मीर पुलिस से इस संबंध में आवश्यक समन्वय करने को कहा है।

मृतक मजदूर की पहचान छत्तीसगढ़ के सेठी कुमार सागर के रूप में की गई जो वहां ईंट के भट्टे में काम कर रहा था।