मुबंई 17 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1993 के मुंबई विस्फोटों के दोषियों को देश से भागने में मदद करने और पाकिस्तान में शरण लेने वालों के नाम जल्द ही उजागर किए जाएंगे।
श्री मोदी ने नवी मुम्बई के खारघर में कल देऱ शाम चुनावी रैली में कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि इन अपराधियों को भगाने में किसने मदद की और इन लोगों का उनके व्यापार और कारोबार से क्या संबंध था।
सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद इस मामले के प्रमुख अभियुक्त दाऊद इब्राहीम, टाइगर मेमन और अन्य अपराधी पाकिस्तान भाग गए।उस समय विपक्ष ने शरद पवार के नेतृत्व वाली तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार पर अंडरवर्ल्ड के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया था। हालांकि श्री पवार और उनके सहयोगियों ने इन आरोपों से इनकार किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India