Thursday , September 18 2025

जोहोर कप में भारत को फाइनल में मिली शिकस्त

जोहोर बाहरू(मलेशिया)20 अक्टूबर।यहां चल रहे सुलतान जोहोर कप टूर्नामेंट में भारतीय जूनियर हॉकी टीम ब्रिटेन से फाइऩल में एक के मुकाबले दो गोल से हार गई है।

मैच के पहले तीन हिस्से गोलरहित रहे। भारत के फॉरवर्ड गुरसाहिबजीत सिंह ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई। लेकिन ब्रिटेन की तरफ से 50वें मिनट में सुवर्ट रमिशिट ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया।