Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने छठ पूजा पर दी बधाई

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने छठ पूजा पर दी बधाई

रायपुर 01 नवम्बर।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छठ पूजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

सुश्री उईके ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि यह सूर्य उपासना का पर्व है।    यह हमें प्रकृति के प्रति प्रेम का भी संदेश देता है। उन्होंने कामना की है कि यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए।

श्री बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छठ पूजा सूर्य और छठी मइया की उपासना का पर्व है।राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में लोगों की धार्मिक आस्था और भावना का सम्मान करते हुए इस साल से छठ पूजा के दिन सामान्य अवकाश भी घोषित किया है।